अल्मोड़ा:- प्रदेश के आयुष महाविद्यालयों में की गई फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ एनएस़ूआई व युंका ने विरोध शुरू कर दिया है।
अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा महाविद्यालय में आयुष के छात्रों की फ़ीस वृद्धि वापिस लेने के लिये चल रहे आन्दोलन का समर्थन करते हुए व कॉलेजों द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों को नज़रअंदाज़ करने पर उच्च न्यायाधीश व प्रधानमंत्री को छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टकार्डों को लिखकर आयुष छात्रों को न्याय दिलाने का अनुरोध किया।
छात्रों ने कहा कि निजी महाविद्यालयों ने उच्चन्यालय के आदेशों की भी अवहेलना की है| एनएसयूआई व युंका पूरे प्रदेश में यह अभियान चला रही है।
इस मौके पर संजीव कर्म्याल,ललित सतवाल,करन धौनी,अभिषेख रावत, निकिता आर्या,बबीता आर्या,उमेश गुरुरानी करीब 100 छात्र छात्राएं मौजूद थे।