Almora- दौलाघट में आयोजित हो रहा है राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के दौलाघट क्षेत्र की ग्रामसभा गुरना में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन 2 मार्च से 9 मार्च…

IMG 20220306 WA0008

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के दौलाघट क्षेत्र की ग्रामसभा गुरना में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन 2 मार्च से 9 मार्च 2022 तक किया जा रहा है। इस शिविर में इंटर कालेज दौलाघट के छात्र/छात्राएँ स्वयंसेवी के रूप में प्रतिभाग कर है। शिविर में कुल 50 स्वयंसेवी प्रतिभाग कर रहे है।

शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कुशल सिंह बिष्ट ने किया। इस शिविर में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद स्वयंसेवी पूरे मनोयोग से समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी जीवनलाल एवं सहायक कार्यक अधिकारी अनीता आर्या के नेतृत्व में यह विशेष शिविर आयोजित हो रहा है।