Almora: NSS camp organized at PG College Kunidhar Manila on State Foundation Day
अल्मोड़ा, 09 नवंबर 2022- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार,मानिला (अल्मोड़ा) में 22 वें उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. जया पांडे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत के साथ हुआ।इस अवसर पर “उत्तराखंड के विकास में युवाओं की भूमिका” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गार्गी लोहनी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में युवाओं की महनीय भूमिका है।साथ ही उन्होंने स्वरोजगार को अपनाकर आत्मनिर्भर बनने की बात पर बल दिया।
शिविर के दौरान गोष्ठी के साथ ही ‘उत्तराखंड की लोक संस्कृति’ पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमे निबंध, पोस्टर,ऐपण मेकिंग, रंगोली मेकिंग, क्राफ्ट मेकिंग,स्लोगन आदि। उक्त प्रतियोगिताओं में स्वयंसेवक छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया ।
इसके अलावा स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई कर श्रमदान किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक,कर्मचारीगण व स्वयंसेवी मौजूद रहे।