राजकीय इंटर कॉलेज दौलाघट में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर आरंभ

राजकीय इंटर कॉलेज दौलाघट में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर 25 दिसंबर से प्रारंभ हो गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान गुरना…

IMG 20191228 WA0007 1

राजकीय इंटर कॉलेज दौलाघट में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर 25 दिसंबर से प्रारंभ हो गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान गुरना हेम चंद जोशी, पीटीए अध्यक्ष कुशाल सिंह बिष्ट, विद्यालय प्रबंधक लवेश सिंह चिलवाल ने किया। शिविर में छात्रों को मतदान जागरूकता, फिट इंडिया, स्वच्छता, जल प्रबंधन, पर्यावरण, लैंगिक समानता एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता, आपदा प्रबंधन, स्काउटिंग का ज्ञान तथा प्राणायाम योग अभ्यास आदि का ज्ञान प्रदान किया जा रहा है।

कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि ठंड के दिनों में भी शिविरार्थी पूरे मनोयोग से शिविर के विभिन्न क्रियाकलापों में प्रतिभा कर रहे हैं तथा शिविर के सफल संचालन हेतु विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों एवं अभिभावकों का सहयोग मिला रहा है। सभी का मानना है कि इस प्रकार की क्रियाकलाप छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहयोग देते हैं।