अचानक से अयोध्या में गाड़ी से उतरे एनएसजी कमांडो, दुकान, सड़क सब कर दी गई बंद, जाने क्या हुआ ऐसा

NSG Commando in ayodhya: देर रात हनुमानगढ़ी कनक भवन और दशरथ महल की सभी दुकान अचानक बंद करवा दी गई ।अयोध्या में भगवान राम की…

NSG commandos suddenly got down from the car in Ayodhya, shops, roads, everything was shut down, know what happened

NSG Commando in ayodhya: देर रात हनुमानगढ़ी कनक भवन और दशरथ महल की सभी दुकान अचानक बंद करवा दी गई ।
अयोध्या में भगवान राम की सुरक्षा को लेकर एनएसजी कमांडो को तैनात किया गया है। इसे लेकर एनएसजी टीम लगातार अपनी कौशल कला का प्रदर्शन पिछले 3 दिन से कर रही है। राम जन्मभूमि परिसर में कल नेशनल सुरक्षा गार्ड ने आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा उपलब्ध कराते हुए आतंकी गतिविधियों से कैसे निपटा जाए इसको लेकर अपना कौशल प्रदर्शन किया।

इसके बाद देर रात एक बार फिर एनएसजी कमांडो जब अयोध्या की सड़कों पर उतरे तो सभी अयोध्यावासी हैरान रह गए। देर रात हनुमानगढ़ी, कनक भवन और दशरथ महल के आसपास की सभी दुकानों को अचानक से बंद करवा दिया गया। इसके बाद हनुमानगढ़ी, बड़ा स्थान कनक भवन परिसर में टेररिस्ट एक्टिविटी होने पर किस तरह से लोगों को सुरक्षित किया जाता है, आपातकालीन स्थिति से कैसे निपटा जा सकता है इसको लेकर प्रदर्शन किया गया।

बड़ा स्थान से कनक भवन और हनुमानगढ़ी तक मॉक ड्रिल करते हुए एनएसजी के जवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान हनुमानगढ़ और कनक भवन के आसपास भक्ति पथ के मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। अचानक होने वाले इस ड्रिल से स्थानीय लोग भी आश्चर्यचकित हो गए।

बताया जा रहा है कि यहां एनएसजी कमांड बन रहा है। यहां पर सावन झूला मेला और कावड़ यात्रा को लेकर तैयारी की गई है। इसको लेकर एनएसजी की टीम अयोध्या आ गयी है क्योंकि अयोध्या की सुरक्षा देश की टॉप सुरक्षा एजेंसी संभाल रही है। एनएसजी द्वारा किए जा रहे मॉक ड्रिल को लेकर कहा जा रहा है कि यह अपने आप में एक रोमांचक और अद्भुत दृश्य था कि इस आपातकालीन स्थिति में लोगों का बचाव कैसे किया जाए।

प्रत्यक्षदर्शी अंकित गुप्ता ने बताया कि हम लोग पवन पुत्र हनुमान का दर्शन करके घर जा रहे थे कि अचानक सभी दुकानें बंद कर दी गई और ब्लैक कमांडो नजर आने लगे पुलिस के अधिकारी विजिट कर रहे हैं तो पता चला कि एनएसजी कमांडो हैं। एनएसजी कमांडो ने देर रात कनक भवन और दशरथ महल में मॉक ड्रिल किया है।