अल्मोड़ा। बेरीनाग को पेट्रोल लेकर जा रहा एक टेंकर के पलटने की सूचना है। चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। जानकारी के मुताबिक टैंकर संख्या यूके 07—9999 10 हल्द्वानी से बेरीनाग की ओर को पेट्रोल लेकर जा रहा था । पीछे से आ रही एक कार ने पास मांगा। पास देने के दौरान अचानक धौलछीना से आगे लिंगुणता के पास टेंकर अनियंत्रित हो गयां चालक सूझबूझ से टेंकर नीचे नही गिरा नही तो विस्फोट होने से हादसा हो सकता था। बता दे कि इसके पास ही आबादी वाला क्षेत्र है।
ब्रेकिंग : पेट्रोल से भरा टेंकर पलटा
अल्मोड़ा। बेरीनाग को पेट्रोल लेकर जा रहा एक टेंकर के पलटने की सूचना है। चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया अन्यथा बड़ा नुकसान हो…