अभी तक ऐसा होता है कि किसी को भी कैश की जरूरत होती है तो वह एटीएम खोजता है। अब बैंको में लोग कैश के लिए बहुत कम जाते है। लेकिन अब एटीएम का विकल्प भी वर्चुअल एटीएम के रूप में आ गया है। जिसके बाद अब आपको atm भी खोजने भी जरूरत नही पड़ेगी। अब आप सिर्फ एक ओटीपी की सहायता से भी किसी भी नजदीकी दुकान से भी कैश ले सकते है। आपको सिर्फ स्मार्टफोन , मोबाइल बैंकिग एप और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ेगी।
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार फिनटेक कंपनी पेमार्ट इंडिया इस वर्चुअल एटीएम के आइडिया के साथ आई हैं। चंडीगढ़ स्थित कंपनी ने इसको कार्ड लेस और हार्डवेयर लेस कैश बताया है।
कंपनी के फाउंडर एवं सीईओ अमित नारंग ने वर्चुअल एटीएम के बारे में बताया कि इससे आपको अपने मोबाइल बैंकिंग एप से पैसा निकालने की एक रिक्वेस्ट देगी। इसके जरूरी है की आपका मोबाइल नंबर बैंक से जुड़ा होना चाहिए। जिसमें आपका ओटीपी आएगा। जिसको आपको पे मार्ट के साथ रजिस्टर दुकान पर दिखाना होगा। ओटीपी चैक करने के बाद दुकानदार आपको कैश दे देंगे। इसके लिए कस्टमर से कोई चार्ज नही लिया जाएगा। अभी इसमें पैसा निकालने की कोई लिमिट भी नहीं है।
यह सेवा अभी सिर्फ चंडीगढ़, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई और मुंबई में उपलब्ध है। मार्च से इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी है।