Tips and Tricks: अब नहीं देने होंगे टोल के पैसे, गूगल करवाएगा आपकी बचत, बस ऑन करें यह सेटिंग

Tips and Tricks:गूगल मैप में कई सारे ऐसे सीक्रेट फीचर्स देखने को मिलते हैं जिससे आपके पैसे की काफी बचत हो जाती है। यह फीचर…

Screenshot 20240328 143019 Chrome

Tips and Tricks:गूगल मैप में कई सारे ऐसे सीक्रेट फीचर्स देखने को मिलते हैं जिससे आपके पैसे की काफी बचत हो जाती है। यह फीचर आपके पैसे बचाने में काफी मदद करता है। दरअसल एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए हाईवे और एक्सप्रेस पर टोल प्लाजा से गुजरना पड़ता है लेकिन गूगल मैप्स में दिए गए इस फीचर को ऑन करने के बाद आप टोल प्लाजा से बच सकते हैं।

गूगल का यह फीचर आप लोगों को गूगल मैप में देखने को मिलेगा। इस फीचर के ऑन करने के बाद गूगल मैप्स आपके लिए एक ऐसा रास्ता निकालता है जिस पर चलने से आपको टोल प्लाजा से नहीं गुजरना पड़ता है। टोल प्लाजा से नहीं गुजरने का मतलब है कि आपके पैसों की बचत। अब सवाल यह है कि आखिर गूगल मैप्स में छुपा यह सीक्रेट फीचर आखिर कहां होता है और इसे किस तरह से यूज किया जा सकता है और इस फीचर को किस तरह से ऑन किया जाए?

Google Maps Tips: ऐसे ऑन करें ये सीक्रेट फीचर

आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप को खोलना होगा। गूगल मैप ऑन करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे डायरेक्शन आइकन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही डायरेक्शन आईकन क्लिक होगा, उसमे स्टार्ट लोकेशन और डेस्टिनेशन को डालना होगा।

स्टार्ट लोकेशन और डेस्टिनेशन डालने के बाद आपको यह विकल्प चुनना होगा कि कैसे ट्रैवल करने वाले हैं।कार या बाइक से, उदाहरण के लिए आपने कार आइकॉन वाले ऑप्शन को चुना तो गूगल मैप आपको ऐसा रास्ता दिखाएगा की आपको डेस्टिनेशन पहुंचने पर कितना समय लगेगा।

जिस रूट पर आप ट्रेवल कर रहे हैं उसे रूट पर अगर टोल है तो वह आपको प्रीव्यू के ऊपर तो लिखा दिखाई देगा लेकिन अगर आप टोल से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको राइट साइड के ऊपर की तरफ दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करना होगा।

इस 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन नजर आएंगे। आपको इनमें से पहले ऑप्शन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको पहले ही ऑप्शन दिखेगा Avoid Tolls. जैसे ही आप गूगल मैप्स में छुपे इस फीचर को ऑन करेंगे, गूगल मैप्स आपको ऐसा रास्ता दिखाएगा जहां आपको टोल प्लाजा नहीं मिलेगा और आपके पैसे बच जाएंगे।