अब नहीं पर भरना पड़ेगा बिजली का बिल मोदी सरकार ने मुफ्त कर दी बिजली, जाने कब होगा यह लागू

केंद्र सरकार की तरफ से देश में कई सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती रहती हैं। इन योजनाओं में युवा महिला, बुजुर्ग,मजदूर के साथ सभी वर्गों…

Now you will not have to pay electricity bill, Modi government has made electricity free, know when it will be implemented

केंद्र सरकार की तरफ से देश में कई सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती रहती हैं। इन योजनाओं में युवा महिला, बुजुर्ग,मजदूर के साथ सभी वर्गों का ध्यान भी रखा जाता है। इस योजना के पीछे सरकार का लक्ष्य देश को गरीबी से निजात दिलाना और पिछड़े लोगों को आर्थिक व सामाजिक स्तर पर उठना है।

इस बीच मोदी सरकार ने फ्री बिजली को लेकर भी एक बड़ा ऐलान किया है। मोदी सरकार ने हाल ही में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की इस योजना के तहत सरकार ने सोलर एनर्जी को बढ़ावा दिया और साथ में लोगों को फ्री बिजली देने का भी ऐलान किया।

मोदी सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना तहत मॉडल सोलर गांव के क्रियान्वयन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। सरकार ने कहा है कि देश के हर जिले में मॉडल और सुर गांव बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसका मकसद एनर्जी को बढ़ावा देना है।

इससे ग्रामीण स्तर पर ऊर्जा की जरूरत में आत्मनिर्भरता भी आएगी आपको बता दे कि मोदी सरकार ने साल फरवरी में पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लिए मंजूरी दी थी। इस योजना के तहत छत पर लगने वाले सोलर प्लांट की क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाकर घरों को बिजली उत्पादन के लिए तैयार करना है।

प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा

सरकार की घोषणा के मुताबिक इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा का लाभ देना है। इसके साथ ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में सोलर सिस्टम पर सरकार की तरफ से 30 हजार रुपए से लेकर 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी भी दी जानी थी। योजना के तहत शुरुआत में देश के एक करोड़ पात्र लाभार्थी परिवारों को फ्री बिजली का लाभ दिया जाना था।