अब आप PVR से लेकर INOX तक में 20 सितंबर को देख पाएंगे फिल्म सिर्फ 99 रुपए में, जाने कैसे कर पाएंगे बुक

अगर आपको भी फिल्में हाल में देखना पसंद है तो आपके लिए खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब आप कोई…

Now you will be able to watch the movie on 20th September at PVR to INOX for just 99 rupees, know how you can book

अगर आपको भी फिल्में हाल में देखना पसंद है तो आपके लिए खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब आप कोई भी मूवी टिकट 99 में ले सकते हैं।

इस ऑफर के तहत आप पीवीआर हो या सिनेपोलिस सब जगह 300 -400 मिलने वाली मूवी टिकट आपको केवल 99 रुपए में ही मिलेगी। 20 सितंबर को नेशनल सिनेमा दे है जिसे सेलिब्रेट किया जा रहा है और इसी वजह से सभी थिएटर में सारे टिकट 99 में ही मिलेंगे।

99 रुपये में मूवी टिकट बुक करने के लिए आप ऑनलाइन BOOKMYSHOW, PVR Cinemas, Paytm, INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL यूज कर सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको ऑफर दिख जाएंगे।

जानें कैसे पा सकते हैं ऑफर

सबसे पहले आपको ऐप पर जाना होगा और अपनी लोकेशन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप डेट में केवल 20 सितंबर सेलेक्ट करें और बुक टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप अपनी सीट और पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। पेमेंट करने के बाद आपकी सीट बुक हो जाएगी।

इस बात का रखें ध्यान

बता दें कि अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो आपको मूवी टिकट तो 99 रुपये में ही मिलेगी। लेकिन जो एक्स्ट्रा चार्ज लगता है, वो थिएटर्स के हिसाब से ही देना पड़ेगा।

ऑफलाइन कैसे मिलेगी 99 रुपये की मूवी टिकट

अगर आप ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन मूवी टिकट केवल ₹99 में लेना चाहते हैं तो सिनेमा दे वाले दिन आप मूवी हॉल जाए और यहां टिकट काउंटर पर जाकर सीट और टाइम बताएं और टिकट बुक करा लें।

कहां-कहां पर मिलेगा ऑफर

बता दें कि ये ऑफर PVR, INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL, MIRAJ, CITY PRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, M2K, DELITE और भी कई मूवी हॉल स्क्रीन पर मिल सकता है। हालांकि, ये थिएटर्स की टर्म्स और कंडीशन पर भी डिपेंड करेगा।