अब केदारनाथ बद्रीनाथ यमुनोत्री के ठंड के दिनों में भी कर पाएंगे दर्शन, चार धाम यात्रा को लेकर शीतकालीन गद्दियों पर बना यह प्लान

उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा खत्म हो गई है। इसके बाद अब सरकार का फोकस चार धामों के शीतकालीन प्रवासों की यात्रा शुरू करने…

Now you will be able to visit Kedarnath, Badrinath and Yamunotri even in the cold days, this plan is made on winter mattresses for the Char Dham Yatra

उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा खत्म हो गई है। इसके बाद अब सरकार का फोकस चार धामों के शीतकालीन प्रवासों की यात्रा शुरू करने पर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में एक बैठक बुलाई जिसमें शीतकालीन चार धाम यात्रा को शुरू करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री ने अफसर को यह आदेश दिए कि केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री धाम की शीतकालीन गद्दियों के दर्शन की यात्रा के लिए तैयारी समय पूरी कर ली जाएं। इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जाने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री का कहना है कि वह यात्रा व्यवस्थाओं की अगली सप्ताह समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा के साथ ही पहाड़ में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देकर पूरे साल पर्यटन कारोबार को गति दी जाएगी।

इससे देश के पर्यटन में तेजी आएगी और उत्तराखंड अग्रणी राज्यों में गिना जाएगा। उन्होंने इसके लिए अफसरों को ठोस प्लानिंग के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, एडीजी एपी अंशुमान व एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।

शीतकालीन प्रवास-:

धाम स्थल

केदारनाथ ऊखीमठ

बदरीनाथ ज्योर्तिमठ

गंगोत्री मुखबा

यमुनोत्रीु खरसाली