अब अयोध्या मंदिर के दर्शन हो जाएंगे हेलीकॉप्टर से, जाने कितना है किराया और कितना लगेगा समय? ये रही पूरी डिटेल

अगर आप रामनगरी अयोध्या में स्थित राम मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो अब आप यह दर्शन हेलीकॉप्टर से भी कर सकते हैं और…

Now you can visit Ayodhya temple by helicopter, know how much is the fare and how much time it will take?

अगर आप रामनगरी अयोध्या में स्थित राम मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो अब आप यह दर्शन हेलीकॉप्टर से भी कर सकते हैं और ऊपर से पूरे व्यू का मजा ले सकते हैं। देश विदेश के पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद सफर में लगने वाला समय बहुत कम हो जाएगा। दरअसल यूपी सरकार ने अयोध्या राम मंदिर में हवाई दर्शन कराने का फैसला किया है।

इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से संस्था का चयन भी कर लिया गया है। ऐसे में अगर आप राम मंदिर का हेलीकॉप्टर में बैठकर दर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए किराया भी तय किया जा चुका है। आईए जानते हैं कि क्या है इसका किराया ?

हवाई सफर में कितने रुपये होंगे खर्च?

कंपनी ने बताया है की प्रति व्यक्ति को राम मंदिर की हवाई यात्रा के लिए 4130 देने होंगे। वही आगरा से अयोध्या 45135 रुपए में और मथुरा से अयोध्या 45135 रुपये, लखनऊ से अयोध्या 15045 रुपये, गोरखपुर से अयोध्या 13373 रुपये और प्रयागराज से अयोध्या का किराया 16717 रुपये रखा गया है।

हेलीकॉप्टर में एक बार में केवल पांच यात्रियों को ही ले जाया जा सकेगा। इस दौरान यात्री के पास अधिकतम 5 किलो का समान होना चाहिए। इससे ज्यादा वजन नहीं ले जा सकते।

40 प्रतिशत मिलेगा डिस्काउंट

बताया जा रहा है कि अभी मूल किराए से 40% तक की छूट का ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही टिकट पर 18% की जीएसटी भी लगेगी। कंपनी ने यह भी बताया कि हेलीकॉप्टर से यात्रा के दौरान प्रति व्यक्ति अधिकतम 5 किलो तक का ही सामान ले जा सकेगा। इसके साथ बुकिंग के 60 घंटे तक पहले आओ पहले पाओ स्कीम के आधार पर 40 प्रतिशत की छूट लागू रहेगी। 60 घंटे से अधिक होने पर बिना किसी छूट के पूरी दरें लागू होंगी।

2025 तक तैयार हो जाएगा राम मंदिर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्दी सेवा का शुभारंभ करेंगे इसके अगले चरण में अयोध्या से गोरखपुर , प्रयागराज से अयोध्या, आगरा व मथुरा से अयोध्या और लखनऊ से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी है। इस पर बीजेपी ने बताया कि अयोध्या में बन रहा राम मंदिर सितंबर 2025 तक पूरी तरह से तैयार भी हो जाएगा।

महाकुंभ में भी होगी व्यवस्था

पर्यटन विभाग जल्द ही राम मंदिर के एरियल दर्शन की सुविधा शुरू करेगा। यह पर्यटकों के आकर्षण को बढ़ाएगा। माना जा रहा है कि यूपी सरकार राम मंदिर के दर्शन की तर्ज पर प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ का भी दर्शन कराने की योजना बना रही है। अभी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है ।लेकिन कहा जा रहा है कि इसे लेकर जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा।जिसके बाद श्रद्धालु महाकुंभ का भी एरियल व्यू ले पाएंगे।