कांग्रेस में जुबानी जंग (words war) हुई तेज, अब कुंजवाल ने कहा पीसीसी अध्यक्ष का बयान करेगा कांग्रेस को कमजोर

Now words war in the Congress

IMG 20201120 212426

Now words war in the Congress, Kunjwal said that PCC President’s statement will weaken Congress

संबंधित वीडियो यहां देखें

अल्मोड़ा, 20 नवंबर 2020- प्रदेश कांग्रेस में इन दिनों घमासान मचा हुआ है|

कांग्रेस प्रदेश (words war) अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने गढ़वाल दौरे पर जो बयान दिया उसपर हरदा की पहली प्रतिक्रिया आने के बाद अब पू्रव स्पीकर कुंजवाल ने उनकी तरफ से बैटिंग संभाल ली है|

Cricket – किरौली-9 ने जीता स्वर्गीय रोहित वाणी मैमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच

चमोली उपचुनाव में हार के कारण को लेकर दिए गए बयान और हरीश रावत की सभा की जिम्मेदारी तय करने पर कुंजवाल खासे नाराज दिखे और आज अल्मोड़ा में कुंजवाल ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर जमकर हमला बोला|

कुंजवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव का सिर्फ एक वर्ष बचा है| प्रदेश अध्यक्ष भाजपा की नाकामियों को जनता के बीच ले जाने के बयाज पार्टी को ही कमजोर करने में जुटे है| प्रीतम सिंह को अपना बयान वापस लेना चाहिए। कहा कि प्रीतम सिंह का बयान कांग्रेस को कमजोर करने वाला है जबकि यह वक्त बिखरे संगठन को मजबूत करने का है|

Almora- कटारमल सूर्य मंदिर (Katarmal Sun Temple) में मनाया गया सूर्य पर्व

इससे पहले पूर्व सीएम पिछले विधानसभा चुनाव में 59 सीटों पर हार की खुद जिम्मेदारी लेने का बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर चुका है|(words war)

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos