Uber Safety Features for Women: उबर टेक्नोलॉजी ने कहा है कि वह दुनिया भर में यात्रियों की सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ा रहे हैं।खासकर रात के समय महिलाओं की सुविधाओं को लेकर नए सेफ्टी फीचर्स को इसमें ऐड किया गया है। आईए जानते हैं डिटेल में
Uber: उबर एक राइड शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ लोग करते हैं। इसकी जरूरत तब महसूस होती है जब लोगों को कहीं आना जाना होता है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप राइड बुक कर सकते हैं। एप्स से राइड बुक करने के बाद कंपनी द्वारा अप्वॉइंट किया गया ड्राइवर यूजर को उसकी मंजिल तक पहुंचा देता है। यूजर की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कई सुविधाएं इसमें जोड़ी हैं।
नए फीचर्स
नई सुविधाओं को देखते हुए यात्री अब अपनी राइड के दौरान चार तरह की सेफ्टी ऑप्शन चुन पाएंगे। इसमें एन्क्रिप्टेड ऑडियो रिकॉर्डिंग, पिन वेरिफिकेशन और लोकेशन शेयरिंग शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में उबर को कई आरोपों का सामना करना पड़ा है। कई यूजर्स ने उबर ड्राइवरों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। इन शिकायतों में ड्राइवरों का बैकग्राउंड चेक न करने से लेकर उनकी सुरक्षा ट्रेनिंग में कमी जैसे मुद्दे उठाए गए हैं।
कई महिलाओं ने उबर के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज कराए हैं।उनका आरोप है कि उबर में उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिलती है। बताया जा रहा है कि साल 2019 और 2020 में अमेरिका में करीब 3800 यौन उत्पीड़न की शिकायतें मिली थी।
कहां मिल रहीं ये सुरक्षा सुविधाएं
कंपनी ने सिर्फ पैसेंजरों ही नहीं बल्कि फूड डिलीवरी करने वाले अपने मोटरसाइकिल ड्राइवरों की सुरक्षा पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है। पिछले साल लंदन में ऊबर ईट्स ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक चार्टर पर भी हस्ताक्षर किए थे। अभी तक ये नई सुरक्षा सुविधाएं अमेरिका, कनाडा और लैटिन अमेरिका में उपलब्ध हैं। ऊबर का कहना है कि आने वाले हफ्तों में इसे और भी देशों में लागू किया जाएगा।