अब टीवी देखना हो जाएगा और सस्ता! ट्राई ने दिए नए आदेश

आने वाले दिनों में टीवी देखना काफी सस्ता होने वाला है।इसका कारण यह है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी ट्राई ने डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफार्म ऑपरेटर की तरफ ग्राहकों…

Now watching TV will become cheaper! TRAI gave new orders

आने वाले दिनों में टीवी देखना काफी सस्ता होने वाला है।इसका कारण यह है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी ट्राई ने डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफार्म ऑपरेटर की तरफ ग्राहकों को चैनल के बुके पर दी जाने वाली छूट की सीमा को बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर दिया है।


अभी यह छूट सीमा 15% थी। ट्राई ने ₹130 वाली सीलिंग हटा दी है और साथ ही ब्रॉडकास्टर अब 45% तक का डिस्काउंट भी दे रहे हैं। ट्राई की ओर से जारी टेरिफ ऑर्डर के अनुसार डीपीओ की ओर से वसूली जाने वाली नेटवर्क कैपेसिटी फीस की अधिकतम सीमा को हटा दिया है। अब डीपीओ चैनलों की संख्या, क्षेत्र और ग्राहक वर्ग के आधार पर नेटवर्क फीस वसूल सकेंगे।


अभी डीपीओ 200 चैनल के 130 रुपये और 200 से ज्यादा चैनल के लिए 160 रुपये नेटवर्क फीस के तौर पर लेते हैं। अब ब्रॉडकास्ट अपनी मर्जी से यह फीस तय कर सकते हैं। ट्राई का कहना है कि जो चैनल सरकारी ब्रॉडकास्ट जैसे दूरदर्शन के प्लेट पर मुफ्त होते हैं वह अन्य ऑपरेटर के नेटवर्क पर भी मुफ्त दिखाए जाने चाहिए।