बड़ी खबर- राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित लेक्चरर भर्ती के इंटरव्यू में हुआ खेल

देहरादून। उत्तराखंड में भर्तियों में भ्रष्टाचार के रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से हुई लेक्चरर भर्ती में…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

देहरादून। उत्तराखंड में भर्तियों में भ्रष्टाचार के रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से हुई लेक्चरर भर्ती में भी विवाद बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार 100 अंकों के इंटरव्यू में बड़ा खेल हुआ है। आरोप है कि 2018-19 में 917 पदों के लिए हुई भर्ती में जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के टॉपर थे, उन्हें इंटरव्यू में कम अंक देकर बाहर कर दिया गया, जबकि लिखित परीक्षा में कम अंक वाले अभ्यर्थी चयनित हो गए।

लेक्चरर भर्ती को लेकर एक महिला अभ्यर्थी ने पैसे के लेनदेन और यौन उत्पीड़न की भी शिकायत पुलिस से की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। लेक्चरर भर्ती को लेकर कुछ अभ्यर्थियों का आरोप है कि लगभग सभी विषयों के लिखित परीक्षा के टॉपरों को अंतिम चयन के लिए नहीं चुना गया।

अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि भाजपा की खंडूरी सरकार में ग्रुप सी की भर्तियों में इंटरव्यू को खत्म कर दिया गया था, इसके बावजूद भी 100 अंकों के इंटरव्यू के आधार पर भर्ती में खेल किया गया।