अब उत्तराखंड बोर्ड बनाएगा विद्यार्थियों के लिए प्रश्नपत्र बैंक, होगा दक्षता आधारित प्रश्नों का समावेश

रामनगर में विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर ढंग से तैयारी करें इसके लिए उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से अब विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र बैंक…

Now Uttarakhand Board will create a question paper bank for students, skill based questions will be included

रामनगर में विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर ढंग से तैयारी करें इसके लिए उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से अब विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र बैंक बनाए जा रहे हैं। प्रश्न पत्र बैंक दक्षता पर आधारित होंगे ताकि बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राएं आसानी से अपने कोर्स की तैयारी कर सके। इसके अतिरिक्त इस प्रश्न पत्र बैंक के आधार पर ही तैयारी करने से विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में भी सफल हो पाएंगे।

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर प्रश्नपत्र बैंक तैयार करने के लिए सभी विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों को बुलाया गया है, ये विशेषज्ञ शिक्षक अपने-अपने विषय के प्रश्नपत्र बैंक तैयार करेंगे। इस प्रश्न पत्र बैंक को सभी विद्यालयों में भेजा जाएगा और विद्यार्थी इन्हीं प्रश्न पत्रों के आधार पर तैयारी कर पाएंगे।

टीचर्स भी इन्हीं पर आधारित तैयारी करवाएंगे। बोर्ड को उम्मीद है कि प्रश्न पत्र बैंक की मदद से बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी और अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। नई शिक्षा नीति के आधार पर तैयार किया जा रहे इस प्रश्न पत्र में सभी विषयों का समावेश किया जाएगा और यह दक्षता आधारित प्रश्न पत्र होगा।

इन विषयों के बनेंगे प्रश्न पत्र बैंक

हाईस्कूल – हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गृह विज्ञान, संस्कृत, रंजन कला।

इंटरमीडिएट – हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, संगीत, ड्राइंग, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, शिक्षा शास्त्र, मनोविज्ञान, सैनिक विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र, व्यापारिक अध्ययन, कृषि, कंप्यूटर विज्ञान।

इस प्रश्न पत्र बैंक की मदद से विद्यार्थियों की नींव और ज्यादा मजबूत होगी। प्रश्न पत्रों को विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा नई नीति के तहत तैयार किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को अध्ययन करने में कोई कठिनाई न हो।

-विनोद प्रसाद सिमल्टी, सचिव, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर