अब इस app के जरिए राशन कार्ड से संबंधित सभी समस्याएं होंगी दूर, कार्ड धारकों को मिलेगी ये सुविधाएं

वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) के तहत Modi government ने मेरा राशन mobile app को launch किया है। इस app की मदद से राशन…

Now through this app all the problems related to ration card will be overcome card holders will get these facilities

वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) के तहत Modi government ने मेरा राशन mobile app को launch किया है। इस app की मदद से राशन कार्ड संबंधी ज्यादातर काम online mobile app की help किए जा सकते हैं। राशनकार्ड धारकों को PDS की help से अनाज मिलता है। हालांकि, जब वे दूसरे राज्यों में जाते हैं तो उन्हें थोड़ी परेशानी होती है। ऐसे में किसी तरह की परेशानी को दूर करने के मकसद से Mera Ration App को launch किया गया था।

मेरा राशन app की मदद से राशन कार्ड के लिए registration किया जा सकता है। इसके अलावा राशन कार्ड को download किया जा सकता है। आपका राशन आधार कार्ड से link है या नहीं इसका भी जांच किया जा सकती है, साथ ही link भी किया जा सकता है। इसके अलावा आपके राशन कार्ड पर अब तक कितना वितरण किया गया है और आपके घर के आसपास कहां-कहां राशन डीलर की दुकान है, इसकी भी जांच की जा सकती है। अगर आप राशन डीलर को change करना चाहते हैं तो यह सुविधा भी इस mobile app पर उपलब्ध है। इस ऐप पर 10 अलग-अलग language में ये तमाम सुविधाएं available हैं।

राशन कार्ड संबंधी तमाम सुविधाएं available

अगर आप एक राज्य से दूसरे राज्य में रहने के लिए जाते हैं तो registration वाले option पर जाना है। यहां migration की सुविधा दी गई है। नो योर इनटाइटलमेंट option की मदद से आप मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। राशन कार्ड November और आधार November की वजह से इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। यहां आपको यह पता चलेगा कि राशन कार्ड धारकों को क्या-क्या commodity मिल रही है।

मेरा राशन app है काफी मददगार

मेरा राशन mobile को भारत सरकार ने 12 march, 2021 को launch किया था। एनएफएसए के लाभार्थियों, विशेष रूप से प्रवासियों को राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी का अधिकतम लाभ उठाने के लिए ओएनओआरसी योजना के तहत इस को app launch किया गया था। यह app हिंदी और अंग्रेजी समेत 10 भाषाओं में available है।

ये हैं Mera Ration app के फायदे

उचित मूल्य की दुकान का पता लगाएं
खाद्यान्न पात्रता की जांच करें।
अपने द्वारा किए गए हाल के transaction को जानें।
आधार sending State देखें।
प्रवासी अपने migration details को app के माध्यम से register कर सकते हैं।
सुझाव या process देने का choose मिलेगा।

आधार नंबर से करें login

लाभार्थी आधार या राशन कार्ड number के जरिए मेरा राशन mobile app में login कर सकेंगे। सरकार 5.4 लाख राशन दुकानों के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को प्रति माह 5 किलोग्राम सब्सिडी वाली राशन की आपूर्ति करती है।