मतदान स्थल पर अब रील बनाना लोगों को भारी पड़ने वाला है क्योंकि अगर कोई मतदान स्थल पर रील बनाते हुए पाया गया तो उसे तुरंत जेल जाना पड़ेगा। कहा जा रहा है कि अब बात बात पर रील बनाने और वीडियो बनाने वालों को चुनाव के दौरान सावधान रहना होगा।
अगर मतदान स्थल पर चुनाव कार्यालय और पोलिंग बूथ के आसपास कोई रील वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया तो उसे सीधे जेल जाना पड़ेगा। इसका ताजा उदाहरण उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला। दो युवकों को पूरा दिन और रात थाने में गुजरानी पड़ गई थी।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पुलिस केंद्रीय सुरक्षा बल और अन्य राज्यों से आई पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की रिहर्सल कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार दो युवक एमबीपीजी कॉलेज के पास वीडियो बनाते योगी की सभा स्थल की ओर बढ़े। इसपर केंद्रीय सुरक्षा बल और पुलिस ने उन्हें रोक लिया और कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। योगी की सुरक्षा के लिहाज से छानबीन की गई तो दोनों युवक आखिर क्यों वीडियो बना रहे थे इसमें पूरा दिन और रात गुजर गई जब पुष्टि हुई तो युवकों का उद्देश्य गलत नहीं था तब जाकर शनिवार को उन्हें छोड़ा गया।
इधर, एसएसपी ने बताया कि रील और वीडियो सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं हैं। यदि मतदान स्थल व चुनाव कार्यालय के आसपास ऐसे लोगों को देखा गया तो सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बात बात पर रेल बनाने वाले लोग अब थोड़ी सावधानी बरते हैं और सतर्क रहें वरना उनकी रात जेल में कट सकती है।