अब उत्तराखंड में उच्च शिक्षण संस्थानों की होगी रैंकिंग,पोर्टल हुआ लांच

देहरादून। अब उत्तराखंड के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों/ विश्वविद्यालयों की स्टेट इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एसआईआरएफ) रैंकिंग होगी। सोमवार को देहरादून स्थित दून विवि में आयोजित…

देहरादून। अब उत्तराखंड के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों/ विश्वविद्यालयों की स्टेट इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एसआईआरएफ) रैंकिंग होगी।

सोमवार को देहरादून स्थित दून विवि में आयोजित कुलपतियों के प्रथम गोलमेज सम्मेलन में उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इससे संबंधित पोर्टल भी लांच किया है। मंत्री ने कहा कि इससे उत्तराखंड के शिक्षण संस्थानों के बीच गुणवत्ता बढ़ाने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।

जानकारी के अनुसार प्रथम राज्य कुलपति सम्मेलन के तीन सत्रों में कुलपतियों व विशेषज्ञों ने विवि में प्रशासनिक सुधार सहित भर्ती और परीक्षा, अकादमिक सत्र को नियमित करने, संस्थाओं का मूल्यांकन व प्रत्यायन सहित राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को लागू करने व संस्थानों में शोध की गुणवत्ता बढ़ाने पर विमर्श किया गया।