यूपी के अब इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, पड़ेगी कड़ाके की ठंड,जाने पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम करवट ले रहा है पिछले कुछ दिनों में तापमान लगातार गिरता हुआ देखा जा रहा है। वही आने वाले दिनों…

Now there will be heavy rain in these districts of UP, there will be severe cold, know the complete update

उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम करवट ले रहा है पिछले कुछ दिनों में तापमान लगातार गिरता हुआ देखा जा रहा है। वही आने वाले दिनों में यूपी के पूर्वी पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश की संभावना भी जताई जा रही है जिसकी वजह से काफी ठंड भी बढ़ सकती है।

इसके बाद पूरे प्रदेश भर में इस ठंड का असर दिखाई देगा। पिछले कुछ दिन में तेज धूप भी यहां निकल रही है लेकिन रात में लोगों को ठंड महसूस हो रही है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि अगले एक हफ्ते में प्रदेश में मौसम काफी बदलने वाला है।

लगातार गिर रहा है यूपी के कई जिलों का तापमान

यूपी में पहले उत्तर पश्चिम हवाई चल रही थी लेकिन अब हवाएं शुष्क हो गई हैं। आईएमडी ने बताया है कि 22 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम का हाल नहीं बदलेगा लेकिन इसके बाद ठंड की एंट्री हो जाएगी। 22 अक्टूबर तक यूपी के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है।

IMD ने जारी किया बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, कानपुर, सहारनपुर शामिल हैं। IMD ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि कई जिलों में जहां तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, तो वहीं कई जिलों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।

इन जिलों में होगी तापमान में गिरावट

बताया जा रहा है इसके साथ ही राजधानी लखनऊ समेत गोरखपुर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, बस्ती, मैनपुरी, सहारनपुर, रायबरेली, संतकबीर नगर इटावा शामिल है। इसकी शुरुआत मिर्जापुर में हुई है। मिर्जापुर के 12 ब्लॉक के 783 गांवों में वर्षा मापी यंत्र लगाए जाएंगे। खास यंत्र से किसानों को 15 मिनट पहले ही मौसम के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो जाएगी।