अब जनता सुनाएगी अपने मन की बात, सुझावों के माध्यम से ली जा रही है जनता की राय

भिकियासैंण सहयोगी| ​मन की बात कार्यक्रम के तहत पिछले पांच सालों में कई बार जनता से अपने दिल की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी…

bhiki

भिकियासैंण सहयोगी| ​मन की बात कार्यक्रम के तहत पिछले पांच सालों में कई बार जनता से अपने दिल की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब जनता के मन की बात सुनेंगे। सुझावों के माध्यम से जनता अब अपने सुझाव प्रधानमंत्री तक पहुंचाए जाऐंगे। भिकियासैंण और अल्मोड़ा में इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
इस मौके पर भिकियासैंण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे भाजपा की अल्पकालीन विस्तारकों व संयोजकों के प्रशिक्षण वर्ग तथा सुझाव कार्यक्रम में बूथों को मजबूत करने के टिप्स देते हुये सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने पर जोर दिया गया|
गुरूवार को लोक निर्माण गैस्ट हाउस भिकियासैंण में भाजपा मंडल भिकियासैंण, सल्ट, मानिला,मछोड़,स्याल्दे के पार्टी अल्पकालीन विस्तारकों व संयोजक को प्रशिक्षण रानीखेत विधान सभा के पूर्ण कालीक विस्तारक रामसिंह गैड़ा,द्वाराहाट विधानसभा विस्तारक शिवेंद्र मेहरा ने देते हुये संगठन के विभिन्न निर्देशों सहित बूथ स्तर के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये कहा बूथ मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी|अगामी लोकसभा चुनाव को फतह करने के लिये सभी को समर्पण की भावना से कार्य करने पर जोर देते हुये कहा देश के लिये मोदी जरूरी हैं इसके लिये सरकार की नीतियों व उपल्बधियों को जन जन तक पहुचाना होगा|बैठक में विस्तारकों ने चुनाव फतह के लिये अनेकों सुझाव रखे|बैठक के बाद बडियाली बाजार में जनता की मन की बात मोदी के साथ कार्य क्रम में जनता व कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव लिखकर पेटी में डाले|इस दौरान रामसिंह गैड़ा,शिवेंद्रसिंह,महेश्वर मेहरा,मदन मेहरा, प्रतापसिंह, लालसिंह, प्रह्लादसिंह,महिपाल सिंह,अंबादत्त,बागसिंह, जगतसिंह,महेंद्रसिंह, पूरनसिंह आदि मौजूद थे।