जम्मू के डोडा जिले के डेसा के जंगलों में भारतीय सेना के विशेष सर्च ऑपरेशन के दौरान 15 जुलाई 2024 को आतंकी हमले में अजय सिंह नरूका शहीद हो गए थे। 17 जुलाई 2024 को शहीद अजय सिंह नरूका का उनके पैतृक गांव भैसावता कला जिला झुंझुनूं राजस्थान में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया।
अजय सिंह नरूका की शहादत के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो जम्मू जैसे क्षेत्रों में ड्यूटी के दौरान का लग रहा है। हालांकि यह कहा नहीं जा सकता है कि वीडियो डोडा एनकाउंटर के दौरान का है या किसी और वक्त का। वीडियो देख शहादत को सैल्यूट करने वाले कमेंट की बाढ़ सी आई हुई है।
वीडियो में दिख रहा है कि पास में खड़ी सेना की गाड़ी और बैकग्राउंड में बजता गाना-‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों…’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो शहीद अजय सिंह नरूका का बताया जा रहा है।
बता दें कि अजय सिंह नरूका की शादी 21 नवंबर 2021 को शालू कंवर से हुई थी। इनके अभी कोई संतान नहीं थी।
अजय सिंह सितंबर 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। इनके पिता कमल सिंह भी भारतीय सेना की 24 राजपूत से साल 2015 में रिटायर हुए थे।
अजय सिंह नरूका अपने परिवार में तीसरे शहीद थे। इनसे पहले चाचा, मामा भी शहीद हो चुके हैं।
अजय सिंह नरूका के साथ ही झुंझुनूं जिले के गांव डूमोली खुद के बिजेंद्र सिंह दारौता भी भर्ती हुए थे। दोनों ने एक साथ ट्रेनिंग की। एक साथ ही रहते थे। खाना खाते थे और डोडा एनकाउंटर में एक साथ शहीद हो गए।