उत्पाती कांवड़ियों पर अब होगी सख्त कार्रवाई! उत्तराखंड पुलिस का नोटिस और रिकवरी का प्लान

उत्तराखंड में हरिद्वार कांवड़ यात्रा 2024 के दौरान हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले कांवड़ियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पुलिस ने ऐसे कांवड़ियों के खिलाफ…

Now strict action will be taken against unruly Kanwariyas! Uttarakhand Police notice and recovery plan

उत्तराखंड में हरिद्वार कांवड़ यात्रा 2024 के दौरान हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले कांवड़ियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पुलिस ने ऐसे कांवड़ियों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है और अब उनसे नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस भेजे जाएंगे।

सुर्खियों में रही यह घटनाएं
हरिद्वार जिले के कनखल और बहादराबाद थाना क्षेत्रों में कांवड़ियों द्वारा हंगामा और तोड़फोड़ की घटनाएं प्रमुखता से सुर्खियों में रही हैं। मंगलौर में भी कांवड़ियों ने ई-रिक्शा में तोड़फोड़ की और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को भी टक्कर मारी थी।


अब कांवड़ियों पर चलेगा ‘एक्शन’
हरिद्वार कांवड़ यात्रा 2024 के दौरान उत्पात मचाने वाले कांवड़ियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अब सख्त कदम उठाने वाली है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जो कांवड़ियों ने निजी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, उनसे रिकवरी की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने अब उन कांवड़ियों की पहचान शुरू कर दी है जिन्होंने यात्रा के दौरान हंगामा किया था।


उपद्रवियों की लिस्ट तैयार
कांवड़ियों के भेष में उपद्रव करने वाले लोगों की पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। इसके बाद आरोपियों की एक लिस्ट तैयार की जाएगी और उन पर कार्रवाई की जाएगी।


12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज
हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की और टिहरी जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान अब तक 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार जिले के हैं।


सावधानी बरतते हुए कार्रवाई
पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रवी कांवड़ियों पर तुरंत कार्रवाई से परहेज किया ताकि प्रदेश का माहौल बिगड़ न जाए। अब कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद पुलिस ने उपद्रवी कांवड़ियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई का प्लान तैयार किया है।


नोटिस भेजे जाएंगे
हरिद्वार, टिहरी और देहरादून जिलों की पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क कर उपद्रवी कांवड़ियों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। अकेले हरिद्वार जिले में 11 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 50 से ज्यादा कांवड़ियों पर कार्रवाई हो सकती है।


पुलिस की कार्रवाई का संकेत
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान कई कांवड़ियों ने सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। ऐसे लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है ताकि उनसे नुकसान की भरपाई की जा सके। गढ़वाल आईजी केएस नगन्याल ने भी उपद्रवी कांवड़ियों पर कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए हैं।