Almora- वोटर आईडी से संबंधित काम निपटाना चाहते हैं तो शनिवार एवं रविवार को जाएं मतदेय स्थल

अल्मोड़ा। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा सी0एस0 मर्तोलिया ने बताया है कि भारत निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित हो रहा है…

bhojan-mataye-vardi-bhatta

अल्मोड़ा। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा सी0एस0 मर्तोलिया ने बताया है कि भारत निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसके तहत दिनॉंक 03 एवं 04 दिसम्बर, 2022 (शनिवार एवं रविवार) को विशेष अभियान तिथि रखी गयी है। विशेष अभियान तिथियों पर समस्त बी0एल0ओ0 अपने-अपने मतदेय स्थलों पर प्रारूप-6, 7, 8 एवं 6बी सहित उपस्थित रहकर दावे/आपत्तियॉ प्राप्त करेंगे।

उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि वे अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र/तहसील क्षेत्रान्तर्गत मतदेय स्थलों पर तैनात बी0एल0ओ0 एवं बी0एल0ओ0 सुपरवाईजरों को निर्देशित कर दें कि वे उक्त अभियान तिथियों पर अपने-अपने मतदेय स्थलों पर अनिर्वाय रूप से उपस्थित रहकर प्रारूप-6, 7, 8 एवं 6बी पर आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे तथा समस्त निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा उक्त अभियान तिथियों पर मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते हुए अनुपालन आख्या से उप जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की शिकायत को आयोग द्वारा अत्यन्त गम्भीरता से लिया जायेगा।