अब किराएदारों के सत्यापन के न होने पर पुलिस लेगी तुरंत एक्शन हो जाएं सावधान

लोहाघाट नगर के व्यापारियों और जनप्रतिनिधि ने लोहाघाट नगर में बढ़ रहे बाहरी लोगों के अनिवार्य सत्यापन की मांग को लेकर लोहाघाट खाने के प्रभारी…

Screenshot 20240323 201851 Chrome

लोहाघाट नगर के व्यापारियों और जनप्रतिनिधि ने लोहाघाट नगर में बढ़ रहे बाहरी लोगों के अनिवार्य सत्यापन की मांग को लेकर लोहाघाट खाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह से शनिवार को व्यापार मंडल के साथ एक बैठक की।

व्यापारियों ने की बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग

व्यापारियों ने कहा कि आजकल लोहाघाट नगर व उसके आसपास के क्षेत्र में बाहर से व्यापार करने और अन्य कार्य करने वाले बाहरी लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बाहरी लोगों के आने से क्षेत्र में अपराध भी बढ़ रहे हैं उन्होंने पुलिस से बाहरी लोगों का सत्यापन करने की मांग की है।

पुलिस ने दिया आश्वासन

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही सत्यापन अभियान चलाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बाहरी लोगों का सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने कहा अगर कोई भी व्यक्ति बिना सत्यापन के पाया जाता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही अगर किसी भवन स्वामी के द्वारा बाहरी किराएदार का सत्यापन नहीं कराया गया तो उसे मकान मालिक पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस ने की CCTV कैमरे लगाने की अपील

प्रभारी निरीक्षक ने नगर वासियों व व्यापारियों की सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने घरों व दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे को अनिवार्य रूप से लगवाने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि पुलिस अब हर महीने सत्यापन अभियान चलाएगी। इसके साथ ही उन्होंने संदिग्ध बाहरी लोगों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।