उत्तराखंड में निजी स्कूलों की मनमानी पर बाल आयोग में कर सकते हैं शिकायत

देहरादून। उत्तराखंड के विद्यालयों में जहां एक ओर नया शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है वहीं इस दौरान निजी स्कूलों की ओर से बच्चों की…

School

देहरादून। उत्तराखंड के विद्यालयों में जहां एक ओर नया शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है वहीं इस दौरान निजी स्कूलों की ओर से बच्चों की शिक्षा को लेकर लगातार मनमानी की खबरें भी सामने आ रही हैं। इस मनमानी को रोकने के लिए अब अभिभावक उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की मदद ले सकते हैं। आयोग की ओर से अभिभावकों के लिए कार्यालय का पता और मोबाइल नंबर जारी किया गया है।

दरअसल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष के अनुसार निजी स्कूलों की ओर से बच्चों की शिक्षा को लेकर लगातार मनमानीं की खबरें आ रही हैं। निजी विद्यालयों की ओर से मनमानी के कारण अभिभावक परेशान हैं। इसमें फीस वृद्धि, वार्षिक शुल्क, कॉपी-किताबें, जूते, ड्रेस आदि चयनित दुकान से ही खरीदे जाने की शर्तें और चयनित दुकानों की ओर से बाजार दर से अधिक की दर पर सामान दिया जाना शामिल है। यदि निजी स्कूल मनमानी फीस, वार्षिक शुल्क, कॉपी किताबों, ड्रेस में अप्रत्याशित बदलाव को लेकर परेशान किया जाता है तो वे उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यालय में आकर शिकायत कर सकते हैं।