अब एक ही दुकान में नहीं मिलेगा पान मसाला और तंबाकू, एक जून से लागू होगा यह नियम

एक ही दुकान से पान मसाला और तंबाकू की एक साथ बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह उत्तर प्रदेश में लागू हुआ है। कमिश्नर…

31 05 2024 img905 23728790 m

एक ही दुकान से पान मसाला और तंबाकू की एक साथ बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह उत्तर प्रदेश में लागू हुआ है। कमिश्नर फूड सिक्योरिटी ने अधिसूचना जारी कर एक जून से इस पर बैन लगा दिया है। साथ ही सभी जिलों के अधिकारियों व अन्य संबंधित ऑफिसर्स को चिट्ठी भेजकर एक्शन लेने के लिए कहा गया है

।1 जून से यह बैन लागू होने के बाद दुकानदार पान मसाला और तंबाकू पाउच की एक साथ बिक्री नहीं कर पाएंगे। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीमें छापेमारी करके तत्काल एक्शन लेंगी।