अग्निवीर के लिए बने अब नए नियम , उम्मीदवार अवश्य पढ़े यह खबर

भारतीय सेना में अग्निवीर का ख्वाब देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सेना की तरफ से बताया गया है कि सभी…

भारतीय सेना में अग्निवीर का ख्वाब देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सेना की तरफ से बताया गया है कि सभी अग्निवीर श्रेणियों में एंट्रेस एग्जाम का रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी से शुरू होने वाले है।

इस बार अग्निवीर क्लर्क लेवल के लिए जनरल एंट्रेस एग्जाम के साथ ऑनलाइन टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य होगा। इससे पूर्व सेना ने एक पोस्ट में बताया था कि सभी अग्निवीर क्लर्क श्रेणी के लिए पहली बार सीईई के साथ ऑनलाइन टाइपिंग टेस्ट शुरू किया जा रहा है। प्रतिवर्ष अग्नि वीरो की भर्ती आयोजित की जाती है। आपको बता दें कि प्रति वर्ष भारतीय सेना अग्नि वीर के लिए भर्ती आयोजित करता है। जिसके जरिए युवा आर्मी , नेवी और एयरपोर्ट में नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं को अपना सपना पूरा करने का अवसर मिल रहा है।

गौरतलब है अग्नि वीर भर्ती सिर्फ चार वर्षो के लिए ही आयोजित की जाती है। जिसमें केवल 25 % अग्निविरो को ही रेगुलर कैडर के लिए रखा जाता है। अग्निवीर के लिए 17 से 21 वर्ष के युवा प्रतिभाग कर सकतें हैं। जिसके लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन और फिजिकल टेस्ट को पास करना होता है। जिसके बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाता है। जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होती है।