अब यहां नहीं हो सकेगा खनन, सरकार ने लिया फैसला

देहरादून। उत्तराखंड में खनन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश को देखते हुए सरकार ने नदी पर…

Big news: ED took big action

देहरादून। उत्तराखंड में खनन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश को देखते हुए सरकार ने नदी पर बने पुलों के नजदीकी क्षेत्र में खनन पर रोक लगा दी है। बताते चलें कि पिछले कुछ सालों में आपदा की वजह से पुल क्षतिग्रस्त होने की घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आर के सुधांशु की ओर से इससे संबंधित आदेश भी जारी किया जा चुका है। आदेश में कहा गया है कि खनन नीति के तहत राज्य में अनेक स्थानों पर खनन की अनुमति दी जाती है किंतु कई बार यह देखने में आ रहा है कि खनन के लिए निर्धारित स्थानों के साथ ही नदियों पर बने पुलों के आसपास भी बड़े स्तर पर खनन किया जा रहा है। इस वजह से राज्य में पिछले कई सालों से पुलों को नुकसान पहुंच रहा है।