आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर कई सारे बेहतरीन टूर और पैकेज की घोषणा की जाती है और इन पैकेज की मदद से यात्री भी कई स्थानों पर घूमने जाते हैं। अगर आप भी कहीं घूमने जाने के प्लानिंग कर रहे हैं तो आप भी आसानी से टिकट बुक करके अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं।
इस बार आईआरसीटीसी के द्वारा 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा (SHRAVAN SPECIAL) (WZBG22) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
आपको बता दे कि यह टूर पैकेज 10 दिन और नौ रातों का है। इस दौरान भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए यात्रा कराई जाएगी। यात्रियों को Non-AC Sleeper, 3AC Sleeper Class & 2AC Sleeper Class में यात्रा कराई जाएगी।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
इस दौरान यात्रियों को महाकालेश्वर ओंकारेश्वर त्रयंबकेश्वर भीमाशंकर घृष्णेश्वर परली वैजनाथ मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे यह यह टूर का ड्यूरेशन 03.08.2024 से लेकर 12.08.2024 तक होगा। यात्रा के लिए टिकट की बात करें तो SL- Standard Rs.20,900/-, 3AC – Comfort Rs.34,500/- और 2AC- Superior Rs.48,900/- का भुगतान करना होगा। यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा दी जाएगी।