अब कैसे ढूंढोगें ब्राइट इन कार्नर को : चोरों ने बोर्ड ही चुरा डाला

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर की विशिष्ट पहचान रहा ब्राइट एंड कॉर्नर का नाम भी अब शायद पर्यटक नही जान पायेंगे। वजह यह है कि इसका बोर्ड…

bright inn corner 1

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर की विशिष्ट पहचान रहा ब्राइट एंड कॉर्नर का नाम भी अब शायद पर्यटक नही जान पायेंगे। वजह यह है कि इसका बोर्ड ही अब गायब हो गया है। हेयर पिन बैंड ( प्रचलित शब्द मोड़ पढ़े ) पर स्थित इस स्थान पर आकर सेल्फी खीचने के लिये पर्यटक तो आते ही थे मजबूरी में अपनी जड़ो को छोड़कर बाहर जा चुके लोग अल्मोड़ा आने पर इस जगह पर फोटो खिचाकर अपनी पुरानी यादों को ताजा करते थे। यह जगह अल्मोड़ा से 2 किमी की दूरी पर​ स्थित होने से शाम को यहां पर लोग टहलने के लिये आते है। इस जगह की एक विशेषता के कारण भी लोग यहां पर आते थे यहां से सूर्यादय और सूर्यास्त का मन मोह लेने वाला दृश्य को वही जान सकता है जो इस जगह पहले आया हो। बरसात के बाद यहां से हिमालय के मनोरम दृश्य देखे जा सकते है। पंचाचूली,नंदा देवी, नंदकोट,त्रिशूल पर्वत आदि हिमालय की चोटियां यहां से देखी जा सकती है। यह काफी सुन्दर एवं शांतिपूर्ण स्थान हैं| इस जगह का नाम मिस्टर ब्राइटन के नाम से रखा गया ब्राइट एंड कॉर्नर के बाद से अल्मोड़ा की सरहद शुरू हो जाती है और इसके बाद का इलाका मॉल रोड के नाम से जाना जाता है।

bright inn corner 1

ब्राइट एंड कॉर्नर की एक एक और विशेषता है। इसके पास स्थित रामकृष्ण कुटीर आश्रम भी स्थित है। और यहां पर के रूप में जाना जाता है। जीवन की आपधापी से दूर सूकून के दुनिया भर के पर्यटक यहां आकर ध्यान करते है।लोग बताते है कि इस स्थल में जाकर शांति का अनूठा अनुभव होता है।