अब ATM से निकलेंगे सोने के सिक्के, देश का पहला गोल्ड एटीएम हुआ स्थापित

कर्नाटक के तुमकुर मर्चेंट्स क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए देश का पहला गोल्ड कॉइन एटीएम स्थापित कर दिया है। यह अभिनव…

Now gold coins will come out from ATM, country's first gold ATM installed

कर्नाटक के तुमकुर मर्चेंट्स क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए देश का पहला गोल्ड कॉइन एटीएम स्थापित कर दिया है। यह अभिनव एटीएम “TMCC गोल्डसिक्का” ब्रांड नाम से पिछले हफ्ते तुमकुर स्थित एम.जी. रोड शाखा में लगाया गया, जिससे ग्राहक अब 0.5, 1, 2, 5 और 10 ग्राम (24 कैरेट) के गोल्ड कॉइन को वास्तविक समय की ऑनलाइन दरों पर खरीद सकते है।

जिसका उद्घाटन कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने किया, जिसमें सोसाइटी के चेयरमैन जयकुमार और अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी शिरकत की है।

क्या है गोल्ड कॉइन एटीएम की खासियत : इसकी पांच खासियत है।

1 इस एटीएम में सोने के सिक्के वास्तविक समय के ऑनलाइन रेट्स पर उपलब्ध होते हैं।

  1. विभिन्न विकल्प: ग्राहक 0.5 ग्राम से लेकर 10 ग्राम तक के 24-कैरेट गोल्ड कॉइन्स खरीद सकते हैं।
  2. मल्टीपेमेंट सपोर्ट: एटीएम में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और क्यूआर कोड के जरिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।
  3. सुविधाजनक और सरल प्रक्रिया: गोल्ड खरीदने की प्रक्रिया एटीएम के जरिए सुरक्षित और आसान हो जाती है।
  4. विस्तार की योजना: जल्द ही एटीएम में सिल्वर कॉइन्स और छोटे आभूषण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

आपको बता दें कि यह एटीएम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और क्यूआर कोड जैसे कई भुगतान विकल्पों का समर्थन करता है, जिससे ग्राहकों को सोना खरीदने का एक सुविधा होती है। यह कदम न केवल सहकारी समितियों के लिए एक नई मिसाल कायम करता है, बल्कि भारत में गोल्ड निवेश तक पहुंचने के तरीके को भी बदल रहा है।
इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि सोसाइटी अगले कुछ महीनों में इसी एटीएम के माध्यम से सिल्वर कॉइन और छोटे गहने भी उपलब्ध कराने की योजना की तैयारी कर रही है।