एक्स (ट्विटर )पर अब ऑडियो वीडियो कॉल की मिल रही मुफ्त सुविधा , इस तरह से करें इस्तेमाल

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर जिसको अब एक्स हैंडल के नाम से जाना जाता है। जो कि लगातार विकसित हो रहा है। अब एक्स के मालिक…

n5925304061710760472788969fb8def3cbae0956e6de7b4058b1a18f26df42b74bbad9974c708d80ab0045

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर जिसको अब एक्स हैंडल के नाम से जाना जाता है। जो कि लगातार विकसित हो रहा है। अब एक्स के मालिक एलोन मस्क ने ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन भी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध करा दिया है।

जिसमें वह मुफ्त कॉल कर सकतें है। X हैंडल पर ऑडियो वीडियो कॉल करने के लिए अपने डिवाइस पर एक्स एप खोले और डायरेक्ट मेसेज सेक्शन पर जाए। जिसके बाद कोई मौजूदा वार्तालाप चुने या एक नया संदेश प्रारंभ करें। फोन आइकन पर टैप करे और अपनी पसंद के आधार पर ऑडियो कॉल या वीडियो कॉल विकल्प चुने।

चयन करने के बाद , प्राप्तकर्ता को एक अधिसूचना प्राप्त होगी जो इंगित करेगी कि आप उन तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है। एक बार जब प्राप्तकर्ता कॉल का उत्तर दे दे, तो आप बातचीत शुरू कर सकते है। यदि प्राप्तकर्ता कॉल का जवाब ना दे तो उन्हें मिस्ड कॉल का नोटिफिकेशन मिल जाता है।