ईकॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट अब डिजिटल पेमेंट सेक्टर में मजबूती की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही है। कंपनी ने रिचार्ज और बिल पेमेंट कैटेगरी में अपने कदम और आगे बढ़ाए हैं।
फ्लिपकार्ट ने नई कैटेगरी में फास्टैग ,डीटीएच रिचार्ज , लैंडलाइन , ब्रॉडबैंड और मोबाइल पोस्टपेड बिल पेमेंट को शामिल किया है। अब कस्टमर फ्लिपकार्ट यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए सुपरकॉइन्स हासिल कर 10 फीसदी तक के ऑफर हासिल कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट ने 5 रिचार्ज और बिल पेमेंट कैटेगरी शुरू की
फ्लिपकार्ट ने बुधवार को अपने एप पर फास्टैग, डीटीएच रिचार्ज, लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और मोबाइल पोस्टपेड बिल भुगतान सहित पांच नई रिचार्ज और बिल पेमेंट कैटेगरी शुरू करने का ऐलान किया। फ्लिपकार्ट पर फिलहाल बिजली और मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज जैसे ऑप्शन मौजूद थे।
फ्लिपकार्ट ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विकसित भारत बिल पेमेंट्स सिस्टम के साथ नई सर्विसेज को इंटीग्रेट करने के लिए बिलडेस्क के साथ साझेदारी को साझा किया है। अब आप फ्लिपकार्ट यूपीआई से मिलने वाले सुपरकॉइन्स के जरिए 10 फीसदी तक छूट हासिल कर सकते हैं।
बीबीपीएस ने प्रोसेस किए 1.3 अरब ट्रांजेक्शन
वित्त वर्ष 2024 में बीबीपीएस ने लगभग 1.3 अरब ट्रांजेक्शन प्रोसेस किए हैं।यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2026 तक 3 अरब से ज्यादा होने की उम्मीद है। भारत बिल पेमेंट्स सिस्टम में 20 से ज्यादा तरह के बिल और 21,000 से अधिक बिलर्स मौजूद हैं। वही अब 70 फीसदी से ज्यादा बिल पेमेंट डिजिटल तरीकों से किए जा रहे हैं।