अब बाजार में आ गया नकली फोन पे, ऐसे होता है फ्रॉड

आज के समय लगभग सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही अब लोग कैश की जगह ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं। लेकिन…

Now fake phones have arrived in the market, this is how fraud happens

आज के समय लगभग सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही अब लोग कैश की जगह ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं। लेकिन यह जितना आसान हुआ है उतने ही इसके नुकसान भी है। इसके साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ गए हैं।

अब लोगों को उल्लू बनाने का एक से एक और तरीका मार्केट में आ गया है। कुछ तरीकों को देखने के बाद तो उसपर यकीन कर पाना भी मुश्किल होता है। हाल ही में इंदौर में दो ऐसे शख्स पकड़े गए, जो ऑनलाइन पेमेंट करने के नाम पर दुकानदारों को उल्लू बना रहे थे।

वायरल हो रहे इस वीडियो में दो लड़कों के पास से नकली फोनपे ऐप मिला। ये लड़के दुकानों में जाकर जमकर शॉपिंग करते थे। इसके बाद ऐप के जरिये पेमेंट करते थे।
इसमें स्कैनर से कोड स्कैन करने के बॉस अमाउंट डाला जाता है। नॉर्मल पिन डालने के बाद स्क्रीन पर पेमेंट का मैसेज भी आता है लेकिन दुकानदार के अकाउंट में पैसे नहीं आते। दरअसल, ये सब नकली ऐप से पेमेंट किये जाने का खेल है।

ऐसे कर रहे हैं स्कैम
इन दिनों मार्केट में कई नकली पेमेंट ऐप आ चुके हैं। फ़ोनपे भी इससे अछूता नहीं है। आपको कई ऐसे लिंक मिल जाएंगे, जिसके माध्यम से आप इस नकली ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार डाउनलोड होने के बाद यह ऐप आसानी से फ्रॉड में इस्तेमाल होता है। इसमें आप दुकानदार का स्कैनर स्कैन करेंगे और अमाउंट डालकर पिन डालेंगे। फिर आपकी स्क्रीन पर पेमेंट का मैसेज भी आएगा। लेकिन ना तो खाते से पैसे काटेंगे ना ही कभी दुकानदार के खाते में पैसे पहुंचेंगे।

इन नकली ऐप को लेकर फोनपे ने भी अपनी साइट पर जानकारी दी है। इसमें लिखा गया है कि हमेशा प्लेस्टोर से रेटिंग और रिव्यू देखकर ही ऐप डाउनलोड करे। साथ ही ये भी लिखा गया है कि इन नकली ऐप्स के लोगो और उसके नाम की स्पेलिंग में काफी छोटा सा डिफ़रेंस होता है।

इसे देखकर ही ऐप डाउनलोड करें। आपको ऐसा लग सकता है कि इस ऐप से आपको कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन असल में ये ऐप आपकी जानकारी चुराता है
ऐसे में सावधान और सतर्क रहने की जरुरत है।