अब ऑटोमेटिक टेस्ट देने के बाद ही दिया जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, इतने रुपए अधिक देना होगा यूजर चार्ज

सीएम धामी की कैबिनेट बैठक में परिवहन विभाग की नीति के बदलाव पर मुहर लगी है। जिसमें अब देश में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए…

n5624880681701757950070e20b56468df7a2735591e50b8e98d4a52fc6ec898ecb22108db9344d50f57b33

सीएम धामी की कैबिनेट बैठक में परिवहन विभाग की नीति के बदलाव पर मुहर लगी है। जिसमें अब देश में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ओटोमेटिक टेस्ट देना होगा। जिसके लिए 100 रुपए अधिक यूजर चार्ज भी देना होगा। राज्य में 21 ड्राइविंग टेस्ट सेंटर बन रहें हैं, जिसमें से आठ प्रस्ताव परिवहन विभाग ने भी पास किए है।

परिवहन सचिवअरविंद ह्यांकी ने बताया कि अभी तक देहरादून में ओटोमेटिक टेस्ट सेंटर से टेस्ट के आधार पर ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाते है, लेकिन अब प्रदेश में सभी 21 एआरटीओ क्षेत्रों में ऐसे सेंटर बनाए जा रहें है। जिसमें आठ प्रस्ताव पास किए गए है। अन्य पर अभी कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब आने वाले समय में इन सेंटर पर टेस्ट के बाद डीएल दिया जाएगा।

यह प्रस्ताव कैबिनेट में पारित होने के बाद अब इसकी अधिसूचना भी जारी की जाएगी। अभी तक ऑनलाइन सेवाओं के प्रबंधन को परिवहन विभाग 50 रुपए यूजर चार्ज लेता आया है। अब ओटोमेटिक टेस्ट के बाद 100 रुपए यूजर चार्ज अलग से देय होगा।