Ayodhya to Uttarakhand flights: अब अयोध्या से उत्तराखंड के लिए सीधे मिलेगी फ्लाइट, कुल नौ शहरों के लिए 22 उड़ाने तय

Ayodhya to Uttarakhand flights:अयोध्या से उत्तराखंड के लिए आज से फ्लाइट शुरू हो गई हैं।यह उड़ाने अयोध्या से देश के नौ शहरों के लिए जोड़ी…

Screenshot 20240307 173452 Chrome

Ayodhya to Uttarakhand flights:अयोध्या से उत्तराखंड के लिए आज से फ्लाइट शुरू हो गई हैं।यह उड़ाने अयोध्या से देश के नौ शहरों के लिए जोड़ी जाएंगी और रामनगरी से कुल 22 उड़ानों की सुविधा उपलब्ध होगी।

रामनगरी अयोध्या से देवभूमि के लिए अब हवाई यात्रा का इंतजार खत्म हो गया है। बुधवार को पहली बार देहरादून एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली विमान महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पर उतरेगा। इसके साथ ही अयोध्या धाम से देवभूमि की यात्रा अब और सुगम और सरल हो गई है। इसके चलते हवाई मार्ग के जरिए रामनगरी से जुड़ने वाले शहरों की संख्या भी बढ़कर 9 हो गई है। यानी अब नौ शहर डायरेक्ट अयोध्या नगरी से जुड़ गए हैं। यही नहीं देहरादून की फ्लाइट के साथ ही अयोध्या से कुल 22 और उड़ाने शुरू की जाएगी।

देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और अयोध्या के बीच बुधवार से सीधी विमान सेवा शुरू की गई है, जिसे लेकर अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिल गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के एयरपोर्ट से विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर चुके हैं। वहां से सुबह 9:40 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट यहां सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी।

इसके बाद इधर से दोपहर 12:15 बजे फ्लाइट टेक ऑफ करेगी जो दोपहर 1:55 बजे देहरादून में लैंड करेगी। यह विमान सेवा शुरू होने के साथ ही रामनगरी में उड़ानों की संख्या कुल मिलाकर 22 हो गई है।

वहीं, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, पटना, बेंगलुरू के साथ देहरादून भी रामनगरी से हवाई मार्ग से जुड़ने वाले शहरों की सूची में शामिल हो गया है।