अब लोग घर बैठे ही रसोई गैस मंगवाने की सुविधा का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए अग्रणी एलपीजी ब्रांड की एक नई पहल शुरू की गई है। HP Gas, Indane और Bharat Gas ने ग्राहकों को WhatsApp के ज़रिए ऑर्डर देने की सुविधा देकर अपनी डिलीवरी सेवाओं को सुव्यवस्थित किया है।
आपको बता दे कि इसके लिए संबंधित व्हाट्सएप नंबर पर बस “Hi” भेजकर, ग्राहक प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
एक बार कनेक्ट होने के बाद ग्राहकों को उनके ग्राहक आईडी और डिलीवरी पाते जैसी जरूरी जानकारी देने के लिए कहा जाता है जिसके बाद सिर्फ 30 मिनट के अंदर एलपीजी सिलेंडर आपके बताए हुए एड्रेस पर भेज दिया जाता है जिससे उन्हें परेशानी से मुक्त अनुभव मिलता है।
ऑर्डर करने की आसानी और तेज डिलीवरी के साथ ग्राहक अब पारंपरिक तरीकों की असुविधा से बच सकते हैं और अपनी एलपीजी जरूरत को और अच्छे तरीके से पूरा कर सकते हैं।
ये ब्रांड सिर्फ़ 30 मिनट में आपके दरवाज़े पर LPG सिलेंडर डिलीवर करते हैं।
HP Gas : 9222201122
Indane : 7588888824
Bharat Gas : 1800224344
ऑर्डर कैसे करें?
- व्हाट्सएप खोलें।
- अपने पसंदीदा ब्रांड के व्हाट्सएप नंबर पर “Hi” भेजें।
- ग्राहक आईडी और डिलीवरी पता जैसी सभी ज़रूरी जानकारी दें।
- आपका एलपीजी सिलेंडर 30 मिनट के भीतर आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा।