Now confirmed corona infection in a person in Haldwani
हल्दवानी। हल्द्वानी में एक व्यक्ति का कोरोना सैंपल पॉजीटिव आने से उत्तराखण्ड में कोरोना (corona) संक्रमण मरीजों की संख्या 72 पहुंच गई है। बुधवार को एक देहरादून की एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होेने के बाद अल्मोड़ा जिले में एक युवक में कोरोना (corona)संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब हल्द्वानी में एक सैंपल पॉजीटिव आने के बाद से आज तीन कोरोना पॉजीटिव पाये गये लोगों की संख्या 72 हो गई है।
जानकारी के मुताबिक अमरावती से 14 जमाती कुछ समय पहले हल्द्वानी लौटै थे। इनमें से एक का कोरोना (corona) सैंपल पॉजीटिव आया हैै। ये सभी जमाती वनभुलपुरा के एक होटल में क्वारंटीन किये गये थे। अन्य जमातियों के भी कोरोना (corona) सैंपल जांच के लिये भेजे गये है। उत्तराखण्ड में अभी कोरोना के 24 एक्टिव केस है।