SHRESHTA 2024 :अब बच्चे फ्री में कर पाएंगे पढ़ाई, रहना -खाना भी होगा फ्री,जाने कैसे 9वी और 11वीं कक्षा में कर पाएंगे अप्लाई

SHRESHTA 2024 : एससी/एसटी और ओबीसी कैटेगरी के बच्चों को पढ़ने में मदद के लिए भारत सरकार की कई स्कीमें हैं। इसमे से ही एक…

SHRESHTA 2024 : एससी/एसटी और ओबीसी कैटेगरी के बच्चों को पढ़ने में मदद के लिए भारत सरकार की कई स्कीमें हैं। इसमे से ही एक स्कीम है SHRESHTA यानी स्कीम फॉर रेजिडेंशियल एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स इन हाई क्लासेज इन टार्गेटेड एरियाज।
इस स्कीम के तहत एससी कैटेगरी के 3000 बच्चों को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में फ्री में पढ़ने की सुविधा दी जाती है। साथ में उनके रहने और खाने का भी फ्री में इंतजाम किया जाता है। उन्हें हॉस्टल की सुविधा भी दी जाती है।

SHRESHTA स्कीम के जरिए रेजिडेंशियल स्कूलों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आवेदन भी निकलता है। SHRESHTA 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन एनटीए की वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/SHRESHTA/ पर जाकर 4 अप्रैल 2024 तक किया जा सकता है।

SHRESHTA 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रक्रिया- 12 मार्च से 4 अप्रैल 2024
अप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन-6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक
एडमिट कार्ड डाउनलोडिंग- 12 मई 2024 से
श्रेष्ठ प्रवेश परीक्षा 2024- 24 मई को

SHRESHTA 2024 : श्रेष्ठ स्कीम के लाभ

इस स्कीम के लिए सिलेक्टेड बच्चों का एडमिशन सीबीएसई बोर्ड से एफिलेटेड बेस्ट प्राइवेट रेजिडेंशियल स्कूल में 9वी और 11वीं कक्षा में होता है। इस स्कीम के तहत स्कूल फीस और हॉस्टल फीस सहित सभी फीस माफ होती हैं। इसके अलावा उन्हें ब्रिज कोर्स का भी अवसर दिया जाता है ताकि वह स्कूल एनवायरनमेंट को अच्छे से अडॉप्ट कर ले। ब्रिज कोर्स के लिए लगने वाली फीस का 10% संबंधित डिपार्टमेंट चुकाएगा।

SHRESHTA 2024 : कौन कर सकता है अप्लाई

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट को एससी केटेगरी का होना अनिवार्य है। वही आठवी या दसवीं कक्षा में स्टूडेंट के 55 प्रतिशत मार्क्स होने अनिवार्य हैं।
दाखिले के लिए SHRESHTA 2024 प्रवेश परीक्षा पास करना होगा।

SHRESHTA 2024 : परीक्षा पैटर्न

श्रेष्ठ 2024 प्रवेश परीक्षा 400 नंबरों की होती है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। मैथमेटिक्स के 120 नंबर के 30 प्रश्न पूछे जाते हैं, वही साइंस के 80 नंबर के 20 प्रश्न पूछे जाते हैं, सोशल साइंस के 100 नंबर के 25 प्रश्न और जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस के 100 नंबर के 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होती है।