Flour And Rice On Stations: सफर के दौरान हमें कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर हम यात्रा कर रहे हैं और हमारे कई काम इस यात्रा की वजह से छूट भी जाते हैं लेकिन अब भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई सारे इंतजाम रेलवे स्टेशन पर करने का फैसला किया है। एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत भारतीय रेलवे ने स्टेशन पर लोगों को आटा और चावल बेचने का फैसला किया है। इस वजह से आप यात्रा के दौरान अपनी खुद की राशन को खरीद कर अपना समय बचा पाएंगे।
3 महीने के लिए लॉन्च किया पायलट प्रोजेक्ट
यात्रियों को आटा और चावल स्टेशन भी पर उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे ने उपभोक्ता मामलों खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के साथ हाथ मिलाया है। भारतीय रेलवे की इस पहल से झारखंड, बिहार और बंगाल जा रहे लोगों को सस्ता आटा और चावल मिलेगा। यह प्रोजेक्ट फिलहाल 3 महीने के लिए लांच किया गया है यदि यह प्लान सफल होता है तो यह हमेशा के लिए लागू कर दिया जाएगा।
बिक्री करने का जिम्मा एजेंसी को सौंपा जाएगा
इस सिस्टम की मॉनिटरिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ कमर्शियल मैनेजर करेंगे। बिक्री करने का जिम्मा किसी एजेंसी को सौंपा जाएगा। यह एजेंसी 3 महीने तक काम करेगी।
आटा के लिए 27.50 और चावल के लिए 29 रुपये रेट तय
हर स्टेशन पर एक ही मोबाइल वैन से आटा और चावल की बिक्री की अनुमति दी जाएगी। यह सेवा शाम को सिर्फ 2 घंटे के लिए होगी। इसके बाद मोबाइल वैन स्टेशन परिसर से चली जाएगी। यह आटा और चावल सस्ते दाम पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां आटा 27 रुपए और चावल ₹29 के रेट से दिया जाएगा। महंगाई को काबू में करने के लिए भारत सरकार ने पहले ही आता और चावल और दाल की बिक्री कि भारत ब्रांड के तहत शुरू कर दी है।