सरकारी महाविद्यालयों में शिक्षक, कर्मचारियों के साथ ही छात्रों की भी मोबाइल एप से दर्ज होगी उपस्थिति

देहरादून। उत्तराखंड के लगभग 119 सरकारी महाविद्यालयों में अब शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ ही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी मोबाइल एप के माध्यम से दर्ज होगी।…

Mobile data

देहरादून। उत्तराखंड के लगभग 119 सरकारी महाविद्यालयों में अब शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ ही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी मोबाइल एप के माध्यम से दर्ज होगी। उच्च शिक्षा के प्रभारी निदेशक की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार पहले चरण में एक सप्ताह तक परीक्षण के तौर पर मोबाइल एप से उपस्थिति दर्ज की जाए। यह परीक्षण सफल होने पर द्वितीय चरण में स्थायी तौर पर शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की मोबाइल एप से उपस्थिति दर्ज की जाए।