उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंगे हादसे के बाद अब यहां एक और सुरंग में पानी का रिसाव हो रहा है। जो ग्रामीणों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है। इस नहर में इतना पानी बह रहा है कि इससे सिंचाई की नहर व जमीन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके चलते ग्रामीणों में भय बना हुआ है।
मामले में उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड का कहना है कि सुरंग के उपचार का कार्य लगातार जारी है। इसके उपचार में अब तक करोड़ो रुपए का खर्चा आ चुका है, लेकिन फिर भी रिसाव में कोई नियंत्रण नहीं है। संदीप सिंघल, एमडी, यूजेवीएनएल ने बताया कि कभी-कभी सुरंग से रिसाव हो सकता है।
मनेरी भाली की सुरंग से रिसाव का लगातार उपचार किया जा रहा है। जिन ग्रामीणों को नुकसान हुआ, उन्हें मुआवजा भी दिया गया है। हमारे विशेषज्ञ इसके उपचार में जुटे हुए हैं। जल्द ही कोई नतीजा निकलेगा।-