अब कोरियर के नाम पर ठगी का एक और नया तरीका, पुलिस वाला बताकर किया फोन फिर खाते से उड़ाए 2.26 लाख, जानिए क्या है पूरा मामला

साइबर अपराधी आए दिन नए नए तरीकों से लोगों को लूटने का काम करते है। वही अब अपराधियों ने एक और नया तरीका अपना लिया…

n5994696121712901887366fe6c9cb3bc56952f5fd8b3eeab854d7d9429a0bb9f0cbeef2f56cc195be606cd

साइबर अपराधी आए दिन नए नए तरीकों से लोगों को लूटने का काम करते है। वही अब अपराधियों ने एक और नया तरीका अपना लिया है लूटने का।बता दें चेन्नई की एक महिला ‘कोरियर’ घोटाले का शिकार हो गई और उससे 2.26 लाख रुपए लूट लिए गए। अन्ना नगर पश्चिम एक्सटेंशन निवासी 34 वर्षीय गायत्री एज़ुमलाई, वह जर्मन भाषा की शिक्षिका हैं, जिन्हें बुधवार को सुबह करीब 11 बजे 8152479823 नंबर से एक फोन आया। फोन करने वाले कहा कि वह मुंबई पुलिस विभाग से बोल रहा है। और कहा कि उनके द्वारा भेजे गए एक कोरियर में कुछ ड्रग्स पाए गए हैं।

उसने गायत्री को बताया कि उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और उन्हें पूछताछ के लिए मुंबई आने के लिए कहा। गायत्री ने कहा कि उसने कभी कोई पार्सल नहीं भेजा, लेकिन ठग ने उसे अपने बैंक खाते के विवरणों की जाँच करने और किसी भी अवैध लेनदेन के इतिहास की जानकारी देने के लिए कहा और उसके आधार कार्ड भी मांगा। जिसके बाद ठग ने महिला से कहा कि उसके बैंक अकाउंट में 2.26 लाख रुपये आएंगे, जिसे उसे एक विशिष्ट बैंक खाते में ट्रांसफर करना होगा। ऐसा करने के बाद, ठग ने कॉल काट दिया।

जिसके बाद गायत्री को उसके बैंक से एक कॉल आया जिसमें उन्होंने कहा कि उसने ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन किया है। फिर वह अपने बैंक गई और पता चला कि लोन स्वीकृत हो गया था और उसने पैसे ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। गायत्री की शिकायत के आधार पर, जेजे नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ठग की तलाश शुरू कर दी है।