Digital Miss World: अब एआई मॉडल बनेगी मिस वर्ल्ड, जानिए इस डिजिटल दुनिया की सबसे बड़ी उपलब्धि के बारे में

Digital Miss World: 9 मार्च 2024 को 7वे मिस वर्ल्ड का कंपटीशन हुआ था जिसमें मिस वर्ल्ड का खिताब चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिजकोवा ने…

n599875552171299687799773f3759e600644524e705e8a5aa16a754e96972e94b3f73d48112d91c6a6243c

Digital Miss World: 9 मार्च 2024 को 7वे मिस वर्ल्ड का कंपटीशन हुआ था जिसमें मिस वर्ल्ड का खिताब चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिजकोवा ने जीता था। वहीं, इस बार मिस वर्ल्ड में भारत को निराशा हाथ लगी थी।

भारत की सिनी शेट्टी टॉप 4 में भी जगह बनाने में नाकाम रही थी और कंपटीशन से बाहर हो गई थी। आपको बता दे कि इस मिस वर्ल्ड का इवेंट मुंबई के जियो कन्वैक्शन सेंटर में हुआ था लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप दुनिया में पहली मिस डिजिटल मिस वर्ल्ड कंपटीशन होने जा रहा है जहां दुनिया को ऐसी मिस वर्ल्ड मिलेगी जो दुनिया में है ही नहीं। दरअसल दुनिया को जल्दी एआई मॉडल वाली मिस वर्ल्ड मिलने वाली है।

AI मॉडल लेंगी हिस्सा

जल्दी दुनिया का पहला डिजिटल मिस वर्ल्ड कंपटीशन होने जा रहा है जहां पिक्सल परफेक्ट लुक वाली कई एआई मॉडल हिस्सा लेंगी। खास बात यह है कि इस कंपटीशन में दुनिया के सबसे फेमस एआई जेनरेटर इनफ्लुएंसर Mily Pellegrini और Aitana Lopez को बतौर जज के रूप में चुना गया है जो विजताओं को पुरस्कार देंगी। हालांकि इस पैनल में रियल लोग भी शामिल होंगे जिसमें मिस ग्रेट ब्रिटेन के मुख्य न्यायाधीश और पेजेंट इतिहासकार सैली-एन फॉसेट और साथ ही मार्केटिंग स्पेशलिस्ट एंड्रयू बलोच शामिल हैं।

सुनने में लगता है काफी फनी

वही इस डिजिटल मिस वर्ल्ड कंपटीशन पर सैली-एन का कहना है कि ये सुनने में काफी फनी लगता है, क्योंकि जहां हम ट्रेडिशनल ब्यूटी क्वींस को फेक और आर्टिफिशियल बताते हैं लेकिन अब ये कॉम्पिटिशन इसे बिल्कुल बदल कर रख देगा। मिस एआई वर्ल्ड एआई क्रिएटर अवार्ड्स (World AI Creator Awards) की पहली प्रतियोगिता है, जो क्रिएटर कंटेंट वेबसाइट फैनव्यू द्वारा करवाई जा रही है।

डिजिटल मिस वर्ल्ड को कैसे मिलेंगे नंबर?

जहां रियल मिस वर्ल्ड कंपटीशन में मॉडल की बेटी और ब्रेन के हिसाब से उसे अंग दिए जाते हैं। वहीं मिस एआई कंपटीशन में मॉडल की सुंदरता और उन्हें बनाने के लिए यूज किए जाने वाले एआई टूल्स के स्केल और एग्जीक्यूटिव के साथ-साथ उन्हें सोशल मीडिया पर पापुलैरिटी के बेस पर नंबर दिए जाते हैं। कहा जा रहा है कि 150 साल बाद अब नया इतिहास रचने वाला है।