करहल के चुनावी मैदान में अब अभय राम यादव देंगे अखिलेश यादव का साथ

मुलायम सिंह यादव की कद काठी जैसे दिखने वाले अभय राम यादव को देखकर मैनपुरी कलेक्ट्रेट के नेता को मुलायम सिंह यादव की याद आ…

Now Abhay Ram Yadav will support Akhilesh Yadav in the election field of Karhal

मुलायम सिंह यादव की कद काठी जैसे दिखने वाले अभय राम यादव को देखकर मैनपुरी कलेक्ट्रेट के नेता को मुलायम सिंह यादव की याद आ गई। इसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं की आंखों में आंसू आ गए।

एक खास बातचीत के दौरान अभय राम यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव करहल सीट से जीत कर ही आएंगे। उन्हें कोई नहीं हरा पाएगा क्योंकि करहल विधानसभा के लोग सपा को अपना दिल मानते हैं मैनपुरी इटावा नेता जी की कर्मभूमि है इसलिए करहल से हारने का सवाल नहीं उठाता है।

मुलायम सिंह की तरह दिखने वाले अभय राम यादव जब जनता के बीच पहुंचे तो लोगों ने नेताजी की तरह ही सम्मान देने लगे क्योंकि जहां एक तरफ वह मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी कद काठी नेता जी की तरह होने से लोग उन्हें देख कर नेता जी को याद करने लगते है।

हालाकि समाजवादी पार्टी तेज प्रताप यादव को करहल सीट से उतार कर अपनी जीत तय मान रही है लेकिन इस सीट पर अभी बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले है। ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि तेज प्रताप यादव के सामने बीजेपी किसे चुनाव मैदान में उतारती है।

नामांकन के बाद क्या बोले सपा प्रत्याशी?

आपको बता दे की मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया था। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ,डिंपल यादव के अलावा शिवपाल यादव ,प्रोफेसर रामगोपाल यादव और धर्मेंद्र यादव भी वहां मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम पहली बार करहल की जनता के बीच नहीं आए हैं। पहले भी करहल की जनता हमें पसंद कर चुकी है और हमेशा से हमें प्यार देती आई है।