Almora: अब आंचल दूघ (Aanchal milk) 1 लीटर के पैक में भी होगा उपलब्ध

Almora: Now Aanchal milk will also be available in 1 liter pack अल्मोड़ा, 18 अप्रैल 2022- अल्मोड़ा दुग्ध संघ अपने अपने स्टैंडर्ड आंचल दूध (Aanchal…

Almora: Now Aanchal milk will also be available in 1 liter pack

अल्मोड़ा, 18 अप्रैल 2022- अल्मोड़ा दुग्ध संघ अपने अपने स्टैंडर्ड आंचल दूध (Aanchal milk)की पैकिंग को 1 लीटर में भी बाजार में उतारने जा रहा है।


अब तक इस ब्रांड का दूध केवल आधा लीटर की पैकिंग में ही उपलब्ध रहता था।


दुग्ध सघ के अध्यक्ष महेन्द्र बिष्ट ने बताया कि दुग्ध संघ अल्मोडा जल्दी ही अपने मुख्य उत्पाद ऑचल दूध (Aanchal milk)की पैकिग अब एक लीटर में भी करने जा रहा है।

Aanchal milk
अल्मोड़ा दुग्ध संघ अपने अपने स्टैंडर्ड आंचल दूध (Aanchal milk)की पैकिंग को 1 लीटर में भी बाजार में उतारने जा रहा है।


उन्होंने बताया कि कई ऐसे उपभोक्ता होते है जिनके परिवार की खपत ज्यादा होती है उन्हे 500 मिली0 के पैकेट ले जाने पड़ते है।

शुभ मांगलिक कार्यक्रामें में अधिक दूध की आवश्यकता होती है जिसको ध्यान में रख ऑचल अपने स्टैन्डर्ड दूध Aanchal milk की पैकिग 500 मिली के साथ साथ जल्द ही 1 लीटर की पैकिग भी करने जा रहा है जिससे उपभोक्ताओं को दूध ले जाने में आसानी होगी व उसकी कीमत भी कम चुकानी पड़ेगी।