Pithoragarh- जिले में तीन नाम वापस, अब चार सीटों पर 28 महारथी

पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 31 जनवरी 2022 को नाम वापसी के अंतिम दिन जनपद की विधानसभा सीट डीडीहाट और गंगोलीहाट से तीन उम्मीदवारों…

vote

पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 31 जनवरी 2022 को नाम वापसी के अंतिम दिन जनपद की विधानसभा सीट डीडीहाट और गंगोलीहाट से तीन उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए, जबकि धारचूला और पिथौरागढ़ से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। जिले की चारों विधानसभा सीट के लिए अब 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिसमें धारचूला के लिए 8, डीडीहाट व पिथौरागढ़ के लिए 7-7 तथा गंगोलीहाट सीट से 6 उम्मीदवार शामिल हैं।

निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा सीट 43-डीडीहाट के लिए 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया था, जिसमें से सोमवार को निर्दलीय उम्मीदवार अंकित भण्डारी और आम आदमी पार्टी के अशोक मेहता ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इस सीट पर अब 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

विधानसभा सीट 45-गंगोलीहाट के लिए भी सात उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया था, जिसमें से निर्दलीय प्रत्याशी सुमित्रा देवी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इस सीट पर अब 6 उम्मीदवार चुनाव लडेंगे। विधानसभा पिथौरागढ़ और धारचूला सीट से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है।