अब उत्तराखंड में 12वीं पास बालिकाओं को मिलेंगे ₹51000, जल्द करें आवेदन

उत्तराखंड में 12वीं पास करने वाली बालिकाओं के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 12वीं पास करने के बाद बालिकाओं…

Now 12th pass girls in Uttarakhand will get ₹51000, apply soon

उत्तराखंड में 12वीं पास करने वाली बालिकाओं के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 12वीं पास करने के बाद बालिकाओं को सरकार की तरफ से 51000 दिए जाएंगे। नंदा गौरा योजना के ऑनलाइन आवेदन अब शुरू हो गए हैं।

बालिका 30 नवंबर तक इस पर आवेदन कर सकती हैं। विभागीय मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि यह योजना बालिकाओं के भविष्य को संवारने के लिए बनाई गई है। मंत्री आर्य ने कहा कि इस योजना में कन्या के जन्म पर जहां 11000 रुपए की धनराशि दी जाती है तो वहीं बिटिया के 12वीं कक्षा पास करने पर स्नातक अथवा डिप्लोमा में प्रवेश लेने के लिए 51000 की धनराशि प्रदान की जाती है। इस योजना ने बेटे और बेटी में पहली असमानता को खत्म करने का काम किया है।

मंत्री ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए वित्तीय वर्ष-2023-24 से पात्र लाभार्थियों के आवेदन की ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कन्या शिशु के जन्म पर आवेदन के लाभ के लिए कन्या के के 6 माह के भीतर आवेदन की व्यवस्था है। इसके तहत पोर्टल पर लगातार आवेदन भी किया जा रहे हैं। बताया कि पात्र लाभार्थी बालिकाएं वेबसाइट www.nandagaurauk.in पर आवेदन कर सकती हैं।

एक पेड़, एक मां को सफल बनाने के निर्देश

मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय बैठक में निर्देश दिए कि हरेला के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम एक पेड़, एक मां के नाम को सफल बनाया जाए। कहा कि हम सब का यह कर्तव्य है कि इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि एकल महिला स्वरोजगार योजना और महिला कल्याण कोष की जो नियमावली अभी तक नहीं बनी है, उसे लेकर एक हफ्ते में पूर्ण करें।